‘
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापकों के योगदान को याद करते हुए कोरोना काल में भी छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रखने के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, शिक्षक दिवस पर, समस्त शिक्षक समुदाय को बधाई, जिसने हमेशा युवा मन को पोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह प्रशंसनीय है कि शिक्षकों ने कैसे नवाचार किया है और सुनिश्चित किया है कि कोविड-19 के समय में भी छात्रों की शिक्षा यात्रा जारी रहे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ने डॉ. एस राधाकृष्णन को याद करते हुए एक अन्य ट्वीट में कहा, मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उनकी विशिष्ट विद्वता और हमारे देश के लिए उनके योगदान को याद करता हूं।
उल्लेखनीय है कि देश में हर साल पांच सितम्बर को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है।