मुबंई। अभिनेता दीपक तिजोरी बॉलीवुड के शानदार और दिग्गज कलाकारों में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक की कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता । दीपक तिजोरी का जन्म 28 अगस्त 1961 को मुंबई में हुआ था। दीपक ने अपनी पढ़ाई मुंबई से पूरी की है। दीपक तिजोरी को शुरु से ही अभिनय में रुचि थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एक थियेटर ग्रुप ज्वाइन कर लिया। यहां उनकी मुलाकात आशुतोष गोवारिकर, विपुल शाह और आमिर खान से हुई। दो दशकों से अधिक फिल्म जगत मे सक्रिय रहने वाले दीपक ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में आई फिल्म ‘तेरा नाम मेरा नाम’ से की थी। दीपक ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई। फिल्मों में सहायक अभिनेता के रूप में नजर आने के बावजूद दीपक को दर्शकों का भरपूर प्यार और सहयोग मिला।
दीपक तिजोरी ने आशिकी, जो जीता वही सिकंदर, खिलाड़ी, बादशाह, अंजाम, कभी हां भी ना जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया। फिल्मों में अभिनय के साथ दीपक ने निर्देशन के क्षेत्र में भी अपनी किस्मत को आजमाया। उन्होंने फिल्म ‘ऊप्स’ से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत की। इसके बाद दीपक ने फिल्म फरेब (2005), खामोश… खौफ की रात (2005), टॉम डिक एंड हैरी (2006) और फॉक्स (2009) का निर्देशन किया।
दीपक तिजोरी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फरेब’ ने 2001 की सर्वश्रेष्ठ लघु श्रृंखला में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कार जीता। उन्होंने वर्ष 2016 में प्रदर्शित फिल्म ‘दो लफ्जों की कहानी’ का निर्देशन किया। दीपक तिजोरी बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे के मशहूर रियलिटी शो बिग बॉस सीजन वन का हिस्सा भी रह चुके हैं। इससे पहले दीपक साल 1985 में धारावाहिक इधर-उधर में भी नजर आ चुके हैं। दीपक जी5 पर साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज में नजर आए थे। अब वह एक बार फिर से वेब सीरीज इलीगल जस्टिस आउट ऑफ आर्डर में नजर आएंगे।
दीपक तिजोरी की निजी जिंदगी की बात करें तो उनकी पत्नी का नाम शिवानी है, जो फैशन डिजाइनर हैं। दीपक और शिवानी की एक बेटी हैए जिसका नाम समारा है।दीपिक तिजोरी का निजी जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा ।
वर्कफ़्रंट की बात करें तो दीपक तिजोरी जल्द ही देवांग ढोलकिया की फिल्म ‘टीना एंड लोलो’ में नजर आएंगे।