नई दिल्ली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन आज घरेलू शेयर बाजार पूरी तरह से फ्लैट होकर खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 86.17 अंक टूटकर 55 हजार,862.93 अंक के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 5.65 अंक की मजबूती के साथ 16 हजार,642.55 अंक के स्तर पर आज के कारोबार की शुरुआत की।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन कल यानी गुरुवार को सेंसेक्स ने लगातार उतार चढ़ाव का सामना करने के बाद आखिरी वक्त में 4.89 अंक की मजबूती के साथ 55 हजार,949.10 अंक के स्तर पर दिन के कारोबार का अंत किया था। वहीं निफ्टी 2.25 अंक की गिरावट के साथ 16 हजार,636.90 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
शेयर बाजार में आज फ्लैट शुरुआत के बाद कुछ मिनटों के लिए खरीदारी दिखी, जिसके कारण सेंसेक्स करीब 33 अंक की मजबूती के साथ 55 हजार,982.47 अंक के स्तर तक पहुंचा। फिर कुछ ही देर में बिकवाली के कारण सेंसेक्स 272.23 अंक गिरकर 55 हजार,675.87 अंक के स्तर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 71.30 अंक गिरकर 16 हजार,565.60 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि बाद में बाजार में खरीदारी का जोर बना, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन ये दोनों सूचकांक लाल निशान में ही बने रहे। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 100.87 अंक की कमजोरी के साथ 55 हजार,848.23 अंक के स्तर पर और निफ्टी 19 अंक गिरकर 16,617 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
आज शुक्रवार को प्री ओपेनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने फ्लैट शुरुआत की थी। सेंसेक्स 56.13 अंक चढ़कर 0.10 फीसदी की तेजी के साथ 56 हजार,005.233 अंक के स्तर पर खुला था। वहीं प्री ओपेनिंग सेशन में निफ्टी 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 12.90 अंक गिरकर 16 हजार,624 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।