पानी और बिजली बचाने का उपकरण बनाया
हर घर में इस डिवाइस को लगाने का सपना
कम लागत पर उपलब्ध, गरीबों के लिए सहायक
वाराणसी। उदय प्रताप कालेज स्थित आरएसएमटी में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत याकूब ने पानी और बिजली को बचाने के लिए एक उपकरण का आविष्कार किया है। इस सन्दर्भ में आपका कहना है -पानी की बर्बादी आने वाले वक्त में दुनिया के लिए मुसीबत खडी कर सकती है।पानी की आवश्यकता तो सभी को है, सभी इसे संरक्षित करना चाहते हैे।घरो की टंकियों से , विद्यालयों की टंकियों से बहता पानी इन्सानी लापरवाही का नतीजा है। इसी को रोकने के लिए मैने इस डिवाइस का आविष्कार किया। यह मेरे चार पाॅच साल के शोध का परिणाम है।
इस की कार्य प्रणाली को बताते हुए आपने आगे कहा – टंकी में एक तार के जरिए संेसर लगा होगा। टंकी में पानी भरते ही दूसरे शब्दो में सेंसर को पानी के द्वारा स्र्पश करते ही बिजली अपने आप बन्द हो जाएगी। न एक बूंद पानी का नुकसान और ना एक यूनिट बिजली का नुकसान। बहुत कम दामों पर यह डिवाइसबाजार में उपलब्द्ध है। हिन्दुस्तान के हर घर में यह डिवाइस लगे, यही मेरा सपना है। प्यासे को पानी और अन्य कार्यो के लिए बिजली यही आधार है, इस आविष्कार के पीछे। इस आविष्कार के लिए आरएसएमटी के समस्त अध्यापकों एवं कर्मचारियों ने याकूब को बधाई दी है साथ ही अगले प्रयास के लिए प्रोत्साहित भी किया है।