कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत पूरे राज्य में एक बार फिर भारी बारिश हुई है। इसकी वजह से पारा लुढ़का है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को बताया गया कि इस दिन राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य है। इसके अलावा अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस है जो सामान्य से दो डिग्री कम है।
मौसम विभाग ने बताया है कि बुधवार सुबह 3:00 बजे तक राजधानी कोलकाता में 2.6 मिलीमीटर बारिश हुई है। कोलकाता के आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण लगातार बारिश होती रहेगी। राज्य के अन्य जिलों में भी इसी तरह के हालात हैं। ज्ञातव्य है कि उत्तर बंगाल में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर भूस्खलन हो चुका है।