दक्षिण भारत की फिल्मों के सुप्रसिद्ध अभिनेता मोहनलाल ने केरल में नन पर हुए दुष्कर्म मीडिया के साथ किये गए अपने व्यवहार पर माफ़ी मांग ली है।
दरअसल केरल में हुई घटना पर मीडिया ने उनकी प्रतिक्रिया जाननी चाही थी, जिस पर उनका गुस्सा रिपोर्टर पर फूट पड़ा थाl इस घटना के बाद बाद उनकी भारत भर में जमकर किरकिरी हुईl लेकिन अब मोहनलाल ने उनसे हुई गलती को मानते हुए फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर अपने इस व्यवहार के लिए क्षमा मांगी हैl
इस बारे में स्पष्टीकरण देते हुए उन्होंने लिखा कि जब उन्होंने ऐसा व्यवहार पत्रकार के साथ किया , उस समय उनकी मनोस्थिति सही नहीं थीl शनिवार को मोहनलाल केरल में आए बाढ़ के बाद वहां लगाए गए एक कैंप में उपस्थित थेl जहां पर उनका NGO विश्व शांति फाउंडेशन काम कर रहा हैl वहीं पर एक पत्रकार ने केरल में ननों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर सवाल किया था लेकिन मोहनलाल ने पत्रकार को फटकारते हुए कहा कि आपको शर्म नहीं आ रही, यह प्रश्न पूछते हुएl जो मैं यहां कर रहा हूं और जो विरोध प्रदर्शन हो रहा है उसका एक दूसरे से क्या लेना देना, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा l