बॉलीवुड में फैशन क्वीन के नाम से मशहूर अभिनेत्री सोनम कपूर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जनमें सोनम वाइट कलर की ड्रेस में बेहद ख़ूबसूरत नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में सोनम गंभीर मुद्रा में कैमरे के तरफ पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वे दूसरी ओर देखकर खिलखिला कर हंसती हुईं नजर आ रही हैं।
वहीं अन्य तस्वीरों में भी सोनम बहुत प्यारी लग रही है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोनम ने लिखा-‘वह सुंदरता में रात की तरह टहल रही है। बादलों के बीच से और तारों से भरे हुए आकाश से गुजर रही है। इस अंधेरी और इस रोशनी का सबसे अच्छा रूप और पहलू उसकी आंखों में आकर मिल रहे हैं। इस तरह से यह मधुरता से रोशनी तक का प्रस्ताव लेकर आई है, जो जन्नत तक में नहीं मिल पाती है।’
सोनम के इस पोस्ट को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनके फैन फोलोइंग काफी लम्बी हैं। वर्कफ़्रंट की बात करें तो सोनम कपूर जल्द ही फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आयेंगी।