दिल्ली से अलीगढ आ रही कालका एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। ट्रेन के अलीगढ जंक्शन पर पहुंचने पर तलाशी ली गई। जनरल कोच में एक बैग मिला है। इस बैग की तलाशी ली गई, तो सभी हैरान रह गए। बैग में चालीस कछुए थे।
मामला सुबह का है। 9.22 पर ट्रेन स्टेशन आई। प्लेट फार्म नंबर दो पर ट्रेन के रुकते ही वहां मौजूद आरपीएफ सिपाही लोकेश कुमार यादव को एक यात्री ने लाबारिश बोरा होने की जानकारी दी। साथ ही बोरे में बम होने का शक जताया। बोरे से अजीव सी आवाज आ रही थी। इससे यह शक बढ़ रहा था। बोरा गीला था। काफी टाइट बंधा था। इस सूचना के बाद रेलवे में हड़कंप मच गया।
अफरा तफरी का माहौल इसलिए भी अधिक हो गया, क्योंकि दोपहर दो बजे डीआरएम का दौरा है। वे यहां निरीक्षण के अलावा स्वच्छता अभियान में भी शामिल हो रहे हैं। इसकी तैयारी रविवार से ही की जा रही है। सुबह से तैयारी में जुटे अफसरों के बम की सूचना से होश उड़ गए। ट्रेन के जनरल कोच ईआर 13444 पर पुलिस व रेलवे अधिकारी पहुंच गए और बम निरोधक दस्ता बुला लिया गया। बोरे को कोच से नीचे उतारा गया और यात्रियों को दूर कर दिया गया।