बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत इन दिनों जहां एक तरफ अपनी आने वाली फिल्मों की तैयारी में जुटे हैं. वहीं वो देश में बाढ़ और तबाही से जूझ रहे राज्यों की मदद के लिए भी दिल खोलकर आगे आ रहे हैं. केरल में भीषण बाढ़ में फंसे लोगों की मदद के लिए सुशांत आगे आए थे और उन्होंने 1 करोड़ की आर्थिक मदद मुख्यमंत्री फंड में भेजी थी.
वहीं, केरल के बाद देश के एक और राज्य नागालैंड में बाढ़ ने तबाही मचाई. हालांकि नागालैंड में आई बाढ़ को मीडिया की उतनी अटेंशन नहीं मिली जितनी केरल बाढ़ को मिली थी. लेकिन सुशांत सिंह राजपूत नागालैंड के लिए मुख्यमत्री फंड को 1 करोड़ 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद भेजी.
बाढ़ की तबाही के बाद अब जिंदगी की पटरी पर लौटने की कोशिश कर रहे नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Neiphiu Rio) ने अब एक लेटर के जरिए सुशांत सिंह का शुक्रिया अदा किया है.
इसके जवाब में सुशांत सिहं राजपूत ने भी अपने इंस्टाग्राम पर इस लेटर की एक तस्वीर साझा करते हुए नागालैंड के सीएम का आभार व्यक्त किया. इससे पहले सुशांत ने एक वीडियो के जरिए लोगों से अपील की थी कि वो नागालैंड की मदद के लिए आगे आएं.