नई दिल्ली। भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में आज बेल्जियम के हाथों 5-2 से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच रोमांचक मैच को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी देख रहे थे।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं भारत और बेल्जियम का हॉकी पुरुष सेमीफाइनल देख रहा हूं।हमें हमारी टीम और उनके कौशल पर गर्व है। उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”
बता दें कि एलेक्सजेंडर हेंड्रिक्स के हैट्रिक की बदौलत बेल्जियम ने भारतीय पुरुष हॉकी टीम को 5-2 से हराकर टोक्यो ओलंपिक के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम एक समय 2-1 से आगे चल रही थी,लेकिन इसके बाद हेंड्रिक्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हैट्रिक गोल कर बेल्जियम को फाइनल में पहुंचा दिया। भारतीय टीम अब कांस्य पदक के लिए खेलेगी।