दो दिवसीय विचार वर्ग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

दो दिवसीय विचार वर्ग कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

लखनऊ। आज दिनांक 31 जुलाई को स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इंदिरा नगर में स्वदेशी जागरण मंच की ओर से दो दिवसीय विचार वर्ग कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन समारोह में विशिष्ट अतिथियों श्री श्रीराम तिवारी, श्री आशुतोष शुक्ला, श्री प्रो गोविंद पांडेय, श्री प्रो मनोज अग्रवाल आदि ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

तत्पश्चात प्रथम सत्र में “पत्रकारिता व स्वदेशी” विषयक सत्र को उद्बोधित करते हुए प्रो मनोज अग्रवाल ने बताया कि जब संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब भारत जैसे देश ने स्वदेशी आत्मनिर्भरता का मॉडल प्रस्तुत करते हुए लगभग 70 देशों को खाद्यान आपूर्ति की है। भारत को और अधिक विकासशील बनाने के लिए शोध संस्थानों को आगे बढ़ कर मीडिया से संवाद स्थापित करना होगा, उन्हें अनवरत नए शोधों के विषय मे जानकारियां देते हुए समाज को विभिन्न क्षेत्रों में हो रही प्रगति से अवगत कराना होगा।

प्रो गोविंद पांडेय ने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार पं जुगल किशोर शुक्ल आदि ने हिंदी पत्रकारिता को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया तथा गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे क्रांतिकारी पत्रकारों ने हस्तलिखित समाचारपत्रों से स्वाधीनता संग्राम को गति प्रदान की। उक्त अवसर पर अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

इसके बाद 2 अन्य सत्रों में “स्थानीय उत्पाद, बाजार और चुनोतियाँ” व “कोरोना काल में चुनौतीयां एवं सामाजिक उत्तरदायित्व” विषय पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा हुई जिसकी अध्यक्षता श्रीमती सपना श्रीवास्तव ने की, उक्त सत्र में प्रोफेसर रेखा शर्मा ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन अनुपम श्रीवास्तव व वैभव स्वर्णकार ने किया ने किया। उक्त कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

अन्य सत्रों में सुभाष गुप्ता, नेहा पंडित, पवन श्रीवास्तव महानगर प्रचार प्रमुख रुपेश अग्रवाल, आदि ने अपने विचार रखे, द्वितीय दिवस के कार्यक्रम कल दिनांक 1 अगस्त को इसी स्थान पर आयोजित किये जायेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com