वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ायें अधिकारी : राजेन्द्र कुमार तिवारी

वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ायें अधिकारी : राजेन्द्र कुमार तिवारी

लखनऊ। कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में स्टेट स्टीयरिंग कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें कोविड वैक्सीनेशन की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई।

अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि वैक्सीनेशन की प्रगति बढ़ाई जाये तथा जिन जनपदों की प्रगति कम है, उनकी अलग से मॉनिटरिंग की जाये। उन्होंने कहा कि जनपदों में जिलाधिकारी व्यापारिक संगठनों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के साथ बैठकें कर वैक्सीनेशन में उनका भी सहयोग लें तथा वैक्सीनेशन में गति लायें। उन्होंने कहा कि जिसका सेकण्ड डोज ड्यू हो गया है, उनको इंटीग्रेटेड कन्ट्रोल एण्ड कमान्ड सेन्टर अथवा मुख्यमंत्री हेल्प लाइन से कॉल करके उन्हें वैक्सीनेट किया जाये। 96.33 प्रतिशत हेल्थकेयर वर्कर्स तथा 97.76 प्रतिशत फ्रन्ट लाइन वर्कर्स को फर्स्ट डोज तथा क्रमशः 76.97 प्रतिशत व 62.35 प्रतिशत को सेकण्ड डोज वैक्सीन दी गई है, मुख्य सचिव ने सम्बन्धित विभागाध्यक्षों/कार्यालयाध्यक्षों से सम्पर्क व समन्वय कर शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि 28 जुलाई, 2021 तक 4 करोड़ 63 लाख 06 हजार 38 डोज वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 03 करोड़ 87 लाख 90 हजार 05 सौ 84 को फर्स्ट डोज तथा 75 लाख 15 हजार 04 सौ 54 को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। हेल्थ केयर वर्कर्स को 17,21,652 तथा फ्रन्टलाइन वर्कर्स को 16,56,351 डोज वैक्सीन लगाई गई है। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 2,41,40,769, 18 से 45 आयु वर्ग को 1,87,87,266 डोज वैक्सीन दी गई है। वैक्सीन की उपलब्धता के सम्बन्ध में बताया गया कि माह अगस्त, 2021 के लिए कुल 2,00,85,810 वैक्सीन आवंटित की गई है। 1,54,97,770 वैक्सीन निःशुल्क तथा 45,88,040 प्राइवेट सेक्टर को आवंटित की गई हैं। 1,35,46,170 कोविशील्ड वैक्सीन की फ्री सप्लाई तथा 19,51,600 कोवैक्सीन की फ्री सप्लाई माह अगस्त, 2021 के लिए आवंटित की गई है। प्राइवेट सेक्टर को 39,70,050 कोविशील्ड तथा 6,17,990 कोवैक्सीन माह अगस्त, 2021 में उपलब्ध होगी।

बैठक में अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय सहित चिकित्सा, शिक्षा, गृह, आयुष, खेल, युवा कल्याण, बेसिक शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, पंचायतीराज, ग्राम्य विकास, नगर विकास, राजस्व, समाज कल्याण, श्रम एवं सेवायोजन, परिवार कल्याण, परिवहन, नगर निगम के अधिकारियों सहित रेलवे, सेना, एनसीसी, डब्ल्यूएचओ, यूनीसेफ, यूएनडीपी, बीएमजीएफ, सीएचएआई, रोटरी लायन्स क्लब एवं कोर के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित थे।
बैठक का संचालन एवं प्रस्तुतीकरण मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अपर्णा उपाध्याय द्वारा किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com