लखनऊ। राजधानी लखनऊ की सड़कों पर चलने वाली 40 इलेक्ट्रिक बसों का किराया अगले महीने से सस्ता होकर साधारण सिटी बसों के बराबर हो जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश के 14 शहरों में चलने वाली इलेक्ट्रिक बसों का किराया भी सस्ता हो जाएगा। फिलहाल प्रस्तावित किराये को एक अगस्त से लागू करने की तैयारी चल रही है।
सिटी परिवहन बोर्ड की बैठक में एसी इलेक्ट्रिक बसों का न्यूनतम किराया 10 रूपए से घटाकर 05 रुपए करने का निर्णय लिया गया है। किराए के साथ यात्रियों से जीएसटी चार्ज भी लेने का निर्णय लिया गया है। फिलहाल एक अगस्त से इलेक्ट्रिक बसों का प्रस्तावित किराया लागू करने की तैयारी तेजी से चल रही है।
सिटी परिवहन के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि मंडलायुक्त रंजन कुमार की अध्यक्षता में नगरीय परिवहन की बैठक सोमवार को हुई थी। इसमें एसी इलेक्ट्रिक बसों के किराए को घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। सिटी परिवहन ने बोर्ड के सामने 18 एजेंडे पेश किए थे। इसमें इलेक्ट्रिक बसों का किराया घटाने का प्रस्ताव सबसे अहम था।
उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिक बसों का किराया घटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद अब जल्द ही टिकटिंग मशीनों में नए किराए की फीडिंग करके लागू कर दिया जाएगा। किराया कम होने का फायदा लखनऊ के साथ ही वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, कानपुर, आगरा, मथुरा-वृंदावन, अलीगढ़, बरेली, झांसी, शाहजहांपुर, गोरखपुर और गाजियाबाद के यात्रियों को भी मिलेगा।
इलेक्ट्रिक बसों का वर्तमान और प्रस्तावित किराया
इलेक्ट्रिक एसी बसों का किराया इस समय 0 से 03 किलोमीटर तक 10 रूपए हैं, जबकि अगले महीने से लागू होने वाला प्रस्तावित किराया 05 रूपए है। 03 से 06 किलोमीटर तक किराया अभी 15 रूपए है, जबकि प्रस्तावित किराया 11 रूपए है। 06 से 11 किलोमीटर तक किराया अभी 20 रूपए है, जबकि प्रस्तावित किराया 16 रूपए है। 11 से 15 किलोमीटर तक किराया अभी 25 रूपए है,जबकि प्रस्तावित किराया 21 रूपए है। 15 से 20 किलोमीटर तक किराया अभी 30 रूपए व प्रस्तावित किराया 26 रूपए है। 20 से 25 किलोमीटर तक किराया अभी 35 रूपए व प्रस्तावित किराया 31 रूपए है। 25 से अधिक किलोमीटर के लिए किराया अभी 40 रूपए है, जबकि लागू होने वाला प्रस्तावित किराया 36 रूपए है।
लखनऊ में आएंगी 100 इलेक्ट्रिक बसें
राजधानी लखनऊ में अभी करीब 40 इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। इनका किराया अगले महीने से साधारण सिटी बसों के बराबर करने की तैयारी तेजी से चल रही है। लखनऊ में अभी चार प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल किया जा रहा है। आने वाले दिनों में सिटी परिवहन के बेड़े में 100 इलेक्ट्रिक बसें और जुड़ेंगी। इसमें भी यही प्रस्तावित किराया लागू किया जाएगा।