नई दिल्ली। अश्लील फिल्मों के कथित निर्माण और ऐप के जरिए इन फिल्मों के प्रदर्शन मामले में मुंबई की एक अदालत ने भारतीय मूल के ब्रिटिश बिजनेसमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ा दी है। उनके साथ रयान थोर्पे को भी इतने ही दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है। दरअसल इससे पहले 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में रखा गया था। ये मियाद शुक्रवार को खत्म हो गई।
मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा और रयान थोरपे को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया और अश्लील फिल्मों के निर्माण से संबंधित मामले में 7 दिन की और पुलिस हिरासत मांगी है। पुलिस ने कहा कि अभी इस मामले में कई एंगल से पूछताछ बाकी है।
मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बताया कि पुलिस को आशंका है कि पोर्नोग्राफी से कमाए गए पैसे का इस्तेमाल ऑनलाइन सट्टेबाजी में किया गया। यही कारण है कि राज कुंद्रा के यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका खाते के बीच लेनदेन की जांच की जानी चाहिए। पुलिस ने ये भी बताया कि राज कुंद्रा के लैपटॉप से 50 से ज्यादा पोर्न वीडियो क्लिप भी मिले हैं।
इस इस मामले में मुंबई पुलिस ( Mumbai Police ) का आरोप है कि अश्लील सामग्री, कुंद्रा के स्वामित्व वाली आर्म्स प्राइम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की ओर से बनाई जा रही थी, इसके बाद इस अश्लील सामग्री या फिल्मों को ‘हॉटशॉट्स’ ऐप पर अपलोड कर दिया जाता था। हिरासत में लिए जाने के बाद से पूछताछ में अब तक कई चौंकाने वाले खुलासे हो चुके हैं। इनमें 100 पॉर्न फिल्मों से लेकर करोड़ों की तक की कमाई शामिल है।
पूछताछ में हुए ये खुलासे
बिजनेसमैन राज कुंद्रा अश्लील फिल्म बनाने के मामले में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की हिरासत में हैं। इस पूरे पोर्न रैकेट को लेकर अब तक कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आई हैं। पूछताछ में ये ये पता चला है कि डेढ़ वर्ष में राज कुंद्रा ने 100 से ज्यादा पोर्न मूवीज (Porn Movies) बनाई थीं और इनसे करोड़ों रुपयों की कमाई की थी।
कुंद्रा के वियान ऑफिस से मिली कई जानकारियां
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा के अंधेरी वेस्ट स्थित वियान ऑफिस पर छापा मारा। इस ऑफिस से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। दरअसल इस ऑफिस से पुलिस के हाथ जो डेटा लगा है उससे ये साफ होता है कि कुंद्रा ने 100 से ज्यादा भी अश्लील फिल्में बनाई हैं।
दरअसल क्राइम ब्रांच के हाथ टैराबाइट में डेटा लगा है। जो बताता है कि बड़े स्तर पर पोर्न फिल्में बनाने का काम किया जा रहा था। इतना ही नहीं, बहुत सारा डेटा तो डिलीट भी किया जा चुका है, जिसे क्राइम ब्रांच फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से रिकवर करने में जुटी है।