मुबंई। बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान की दुबई में बीवी और बच्चे हैं। सलमान की बीवी का नाम नूर है और बेटी की उम्र 17 साल है। सोशल मीडिया पर यह दावा कर एक ट्रोलर ने सनसनी मचा दी। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘कहां पर छुपा हुआ बैठा है डरपोक। भारत में सब जानते हैं कि तू दुबई में अपनी बीवी नूर और 17 साल की बेटी के साथ है। भारत के लोग को कब तक मूर्ख बनाएगा।’
इस पर सलमान सलमान खान बुरी तरह उखड़ गए और लिखा ‘इन लोगों को बहुत ज्यादा जानकारी है। ये सब कोरी बकवास है। मुझे नहीं पता कि ये किसके बारे में बात कर रहे हैं और कहां उन्होंने पोस्ट किया है।’ सलमान खान ने आगे कहा’ क्या इसे लगता है कि मैं जवाब देकर इसकी शोभा बढ़ा दूंगा? भाई मेरी कोई पत्नी नहीं है। मैं भारत में गैलेक्सी अपार्टमेंट में नौ साल की उम्र से रह रहा हूं। मैं इस आदमी के कमेंट पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दूंगा, पूरा भारत जानता है कि मैं कहां पर रहता हूं।’
सलमान ने खुलासा किया कि वह सोशल मीडिया टिप्पणियों पर ध्यान नहीं देते हैं और उन्हें पढ़ते भी नहीं हैं। बता दें कि सलमान खान जल्द ही अपने भाई अरबाज खान के शो पिंच सीजन 2 में बतौर गेस्ट शामिल होने जा रहे हैं। पर्सनल लाइफ को लेकर खुलासे के अलावा वह फैंस और ट्रोलर्स के कमेंट्स भी पढ़ने वाले हैं। कुछ लोगों का मानना है कि ट्रोलर द्वारा इस तरह की बात कहा जाना और उसपर सलमान खान की प्रतिक्रिया, दोनों ही इस शो को शुरू होने से पहले ही पब्लिसिटी दिलाने का फार्मूला हो सकते हैं।