मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने मधुबाला के सुपरहिट गाने ‘आइये मेहरबां’ पर डांस किया है। माधुरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो शेयर करती रहती है। इसी क्रम में माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर एक और डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में माधुरी दीक्षित, मधुबाला के गाने ‘आइये मेहरबां’ पर झूमकर डांस करती नजर आ रही हैं।
माधुरी दीक्षित ने अपना यह डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में माधुरी दीक्षित के एक्सप्रेशंस शानदार लग रहे हैं। इस डांस वीडियो में उन्होंने ब्लैक और व्हाइट कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है।