लखनऊ, 17 जुलाई। नेशनल टैलेन्ट सर्च स्कॉलरशिप में लखनऊ से 14 छात्रों का चयन हुआ है, जिसमें सर्वाधिक 7 छात्र सिटी मोन्टेसरी स्कूल से चुने गये हैं जबकि 2 छात्र लखनऊ पब्लिक स्कूल से एवं लखनऊ पब्लिक कालेजिएट, द मिलेनियम स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, डेलही पब्लिक स्कूल, एवं सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल से केवल एक-एक छात्र का चयन हुआ है। अब इन छात्रों को अभी से लेकर पढ़ाई तक जारी रखने तक, जब तक वे पढ़ाई करते रहेंगे, भारत सरकार स्कॉलरशिप प्रदान करेगी। इन छात्रों को 12वीं कक्षा तक 1250 रूपये प्रतिमाह स्कॉलरशिप एवं इसके उपरान्त 2000 रूपये प्रतिमाह स्कालरशिप मिलेगी। एन.टी.एस. स्कॉलरशिप हेतु सी.एम.एस. से चयनित 7 छात्रों में काव्य गुप्ता, समर कुमार श्रीवास्तव, अमोल शिव मिश्रा, अनुराग चौरसिया, देवांश बंसल, शिवांश यादव एवं अर्पित आनंद शामिल हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित स्कॉलरशिप अर्जित कर लखनऊ का नाम राष्ट्रीय पटल पर रोशन किया है।
सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि नेशनल टैलेन्ट सर्च एक्जामिनेशन (एन.टी.एस.ई.) भारत सरकार का अखिल भारतीय स्तर का स्कॉलरशिप प्रोग्राम है। यह परीक्षा राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) के तत्वावधान में कक्षा-10 के छात्रों के लिए दो चरणों में राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिवर्ष आयोजित की जाती है।सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. का गौरव बढ़ाने वाले इन मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए उनके अत्यन्त उज्जवल भविष्य की कामना की है।