गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतम बुधनगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा, ललितपुर के जिलाध्यक्ष पदमुक्त
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनावों में मिली हार के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) ने अपने 11 जिलाध्यक्षों को पदमुक्त कर दिया है। यह कार्रवाई सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के निर्देश पर की गई है। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने शनिवार को बताया कि जिन 11 जिलों के जिला अध्यक्षों को पदमुक्त किया गया है, उसमें गोरखपुर, मुरादाबाद, झांसी, आगरा, गौतम बुधनगर, मऊ, बलरामपुर, श्रावस्ती, भदोही, गोंडा, ललितपुर शामिल है। इसके पूर्व में अखिलेश यादव के निर्देश पर फर्रूखाबाद के सचिन यादव को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने पर छह वर्ष के लिए समाजवादी पार्टी से निष्कासित किया गया। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जिस प्रकार से पंचायत चुनाव में विजय हुई थी उसी प्रकार पंचायत अध्यक्ष बनाने का दावा कर रही पार्टी को मुंह की खानी पड़ी जिसके बाद अखिलेश यादव ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जिलाध्यक्षों को हटाया है।
भाजपा के प्रवक्ता मनीष शुक्ल ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की बड़ी जीत के बाद समाजवादी पार्टी में भगदड़ शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि आज अंतिम दिन नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के कई नेताओं ने पार्टी का दामन छोड़ कर भाजपा का समर्थन किया है। यहां तक की समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को कई जगहों पर प्रस्तावक और समर्थक तक नहीं मिले। उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में भाजपा बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रही है। अब तक गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद, मऊ समेत 25 जनपदों में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।