लखनऊ, 20 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) द्वारा छठे इण्टर-स्कूल योगा मीट का आॅनलाइन आयोजन 21 जून, सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया जा रहा है। लखनऊ की मेयर श्रीमती संयुक्ता भाटिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि होंगी, जो 21 जून को प्रातः 6.30 बजे योगा मीट का आॅनलाइन शुभारम्भ करेंगी। इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी व डा. (श्रीमती) भारती गाँधी, योगगुरू श्री अशोक केवलानी, सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती निशा पाण्डेय समेत सी.एम.एस. के विभिन्न कैम्पस की प्रधानाचार्याएं व अन्य गणमान्य हस्तियां अपनी उपस्थिति से योग से निरोग का संदेश प्रचारित-प्रवाहित करेंगे। उक्त जानकारी मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
श्री शर्मा ने बताया कि इस योगा मीट में योगगुरू श्री अशोक केवलानी के मार्गदर्शन में विभिन्न योगासनों व यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया जायेगा, साथ ही सभी योग प्रेमी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के योग कार्यक्रम के सीधे प्रसारण से जुड़ेंगे। इसके अलावा, देश-विदेश की प्रख्यात हस्तियाँ भी योगा मीट में अपने सारगर्भित विचारों से दैनिक जीवन में योग की महत्ता से अवगत करायेंगे, जिनमें सुश्री एंटोनीटा रोजी, सीनियर योग टीचर, इटली, श्री राहुल अटाडे, योगा एक्सपर्ट, थाईलैण्ड, सुश्री अनुश्री श्रीवास्तव, डेटा एण्ड एनालिस्ट मैनेजर, डेलाइट कन्सल्टिंग, शिकागो, श्री अभिषेक कुमार, प्रोडक्शन प्लानर, डेमैटिक प्रा. लि., सिडनी, सुश्री गौरी शर्मा, प्रोजेक्ट इंजीनियर, डेमैटिक प्रा. लि., सिडनी, सुश्री अमृता लोहिया, योगा कन्सल्टैन्ट, दिल्ली, सुश्री चिंकल शर्मा, योगा कन्सल्टैन्ट, गुरूग्राम एवं राजेश्वरी सिंह, डायरेक्टर, कारवां क्लासरूम, गुजरात आदि प्रमुख हैं।
श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर-विद्यालयी योगा मीट में लखनऊ के विभिंन्न विद्यालयों के बच्चे योगासनों एवं यौगिक क्रियाओं के आॅनलाइन प्रस्तुतिकरण से अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन करेंगे, साथ ही देश की सांस्कृतिक विरासत को विश्व के कोने-कोने में पहुंचायेंगे। योगा मीट की प्रत्येक प्रतिभागी टीम में 10 छात्र सदस्य होंगे, जिन्हें 6 मिनट की निर्धारित समयावधि में 5 यौगिक आसनों का प्रदर्शन करना होगा तथापि विख्यात योग प्रशिक्षक इन प्रतियोगिताओं में निर्णायकों की भूमिका निभायेंगे।