लखनऊ। कोरोना संक्रमण की दूसरी स्ट्रेन राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिलों में अपना कहर बरपा रहा है। जरा सी लापरवाही होते ही लोग इसकी चपेट में आ जा रहे हैं। इसी कड़ी में गोमतीनगर विस्तार थाने में पांच दारोगा कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गये है। गोमतीनगर थाने में तैनात दारोगा प्रशांत मिश्रा, विमलेश मिश्रा, अशोक कुमार जय प्रकाश समेत दलवीर ने बतााय कि उन्हें कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले। इसके बाद जब उन लोगों ने अपनी जांच करायी तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके बाद पूरे थाना परिसर में हड़कम्प मच गया। इन लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोग भी घबरा रहे हैं। पांच पुलिस कर्मियों ने अपने आप को होम आइसोलेट कर डॉक्टर के परामर्श के बाद इलाज शुरु कर दिया है। इन लोगों अपील की है कि इनके सम्पर्क में जो भी लोग आये हो वो अपनी जांच करा लें।