डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। पात्र और इच्छुक व्यक्ति आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। ग्रेजुएट या डिप्लोमा वाले व्यक्ति इन पदों के लिए आसान हो सकते हैं। पात्र आवेदकों को ऑनलाइन टेस्ट के लिए बुलाया जाए जो 2021 के जून माह में होनी है। डीएफसीआईएल भर्ती के बारे में अधिक जानकारी नीचे दी गई है:
महत्वपूर्ण तिथियां:
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआती दिनांक- 24 अप्रैल, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 23 मई, 2021
ऑनलाइन परीक्षा दिनांक- अंतरिम रूप से जून 2021
आवेदन शुल्क:
जूनियर मैनेजर (यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस) – 1000 रुपये
कार्यकारी (यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस) – 900 रुपये
जूनियर एग्जीक्यूटिव (यूआर/ओबीसी-एनसीएल/ईडब्ल्यूएस) – 700.00 रुपये
पदों का विवरण:
कुल पद- 1074
कार्यकारी (संचालन और बीडी) – 237
कार्यकारिणी (सिविल) – 73 पद
एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 42 पद
कार्यकारी (सिग्नल एवं दूरसंचार) – 87 पद
एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) – 3 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (संचालन व बीडी) – 225 पद
जूनियर एक्जीक्यूटिव (सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन) – 145 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (इलेक्ट्रिकल) – 135 पद
जूनियर एग्जीक्यूटिव (मैकेनिकल) – 14 पद
जूनियर मैनेजर (सिविल) – 31 पद
जूनियर मैनेजर (संचालन एवं बीडी) – 77 पद
जूनियर मैनेजर (मैकेनिकल) – 3 पद
वेतनमान-
डीएफसीआईएल एक्जीक्यूटिव सैलरी – स्केल 30,000-1,20,000 रुपए (आईडीए पे स्केल) (ई-0)
डीएफसीसीआईएल जेआर एग्जीक्यूटिव सैलरी- स्केल 25,000-68,000 रुपए (आईडीए पे स्केल) (एन-5)
डीएफसीसीआईएल जेआर मैनेजर सैलरी – स्केल 50,000-1,60,000 रुपये
आयु सीमा:
जूनियर मैनेजर – 18-27
कार्यकारिणी – 18-30
जूनियर कार्यकारिणी – 18-30
चयन प्रक्रिया:
अभ्यर्थियों को केवल अंग्रेजी में www.dfccil.com डीएफसीआईएल की वेबसाइट के माध्यम से ऑन लाइन आवेदन करना होता है। आवेदन जमा करने का कोई अन्य साधन/तरीका किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा।