लखनऊ। लखनऊ में कोविड पीड़ित लोगों के लिए टीम राजनाथ विथ लखनऊ ने अपने हाथ बढ़ाएं हैं और आज से ‘कॉविड हेल्प डेस्क’ खोल दिया है। ‘राजनाथ विथ लखनऊ टीम’ के फाउंडर जसप्रीत सिंह ने कहा कि लखनऊ में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए टीम ने कोविड हेल्प डेस्क खोलने का निर्णय लिया। यह डेस्क आज से शुरू हुआ है और यह सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक अपनी सेवाएं प्रदान करेगा। उन्होंने बताया कि लखनऊ संसदीय क्षेत्र के किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के लक्षण होने के कारण उसकी जांच, कोविड टीकाकरण, कोविड अस्पताल में भर्ती कराना, एंबुलेंस मैनेजमेंट, श्मशान घाट में अंतिम संस्कार के लिए समन्वय स्थापित करना, इस प्रकार की मदद कोविड हेल्प डेस्क की तरफ से की जाएगी। उन्होंने बताया कि लखनऊ का कोई भी व्यक्ति संपर्क करने के लिए जीरो 05224332333, 05224337333, 8318385551 पर सम्पर्क कर सकता है। लखनऊ के किसी भी व्यक्ति को हम हर प्रकार से मदद करेंगे।