लखनऊ। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये राजधानी लखनऊ में सेनिटाइजेशन का कार्य तेजी से हो रहा है। इसी के तहत आज प्रथम पाली में ऐशबाग के क्षेत्रों में 16 हजार मकान 700 व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मुख्य बाजार, रामलीला मैदान, प्रमुख अस्पताल आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय इस प्रकार से इन क्षेत्रों में लगभग 13 किलोमीटर के दायरे में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जायेगा। सरोजनी नगर क्षेत्र में 13 हजार मकान 800 व्यवसायिक प्रतिष्ठान व मुख्य बाजार, सरोजनीनगर थाना, खंड विकास अधिकारी कार्यालय, हज हाउस, कान्हा उपवन एवं मार्ग में आने वाले प्रमुख अस्पताल व अन्य स्थलों को सेनिटाइजेश होगा। इन क्षेत्रों में लगभगत 30 किलोमीटर के दायरे में सेनिटाइजेशन का कार्य तेजी से किया जायेगा।
इसी तरह तृतीय पाली में 50 हजार मकान, 12000 हजार व्यवसायिक प्रतिष्ठान, प्रमुख बाजार, जिसमें अमीनाबाद, हजरतगंज, लाटूश रोड, लालबाग, कैसरबाग, कैंट रोड, विधानसभा, लोकभवन, जवाहर भवन, शक्ति भवन, दूरदर्शन, आकाशवाणी, जिलाधिकारी कार्यालय सभी सरकारी, मंत्री आवास और अन्य स्थलों करीब 50 किलोमीटर के दायरे में सेनिटाइजेशन का कार्य किया जायेगा। नगर आयुक्त अजय द्विवेदी बताते है कि राजधानी की सभी प्रमुख बाजार, सार्वजनिक स्थल इलाके, गली मोहल्ले को सेनिटाइज कराया जा रहा है। सभी नगर निगम कर्मियों को तीन पालियों में ड्यूटी लगाकर काम लिया जा रहा है।