पॉजिटिव रेलकर्मी और परिवार के संक्रमित सदस्यों का हर संभव मदद करें : जीएम

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने रविवार को कोविड-19 की समीक्षा करते हुए सभी मंडलों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पॉजिटिव रेलकर्मी और परिवार के संक्रमित सदस्यों की लगातार निगरानी और हरसंभव इलाज एवं सहायता मुहैया कराई जाए। महाप्रबंधक ने अपर महाप्रबंधक रंजन यादव, सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मण्डल रेल प्रबंधक प्रयागराज, झांसी और आगरा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उत्तर मध्य रेलवे पर कोविड-19 स्थिति की समीक्षा की। कहा कि स्टेशनों और फील्ड में कार्यरत रेलकर्मी से लगातार संवाद किया जाए और इस कठिन समय में रेलकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों को लगातार प्रोत्साहित किया जाए। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधकों एवं प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों ने सुरक्षित एवं कुशल रेल संचालन के लिए रेल परिचालन एवं अनुरक्षण के दिशा में उठाए गए कदमों को साझा किया और आगे की रणनीति पर भी चर्चा की।

महाप्रबंधक ने कहा कि हमें लगातार कोविड-19 की स्थिति ध्यान में रखते हुए कार्य करना होगा और निर्णय लेने होंगे। जिससे सुरक्षित और कुशल रेल परिचालन निर्बाध रूप से चलता रहे। बैठक के दौरान कोविड-19 आईसोलेशन कोच पर भी चर्चा की गई और मंडलों ने पुष्ट किया की आवश्यकतानुसार इन कोचों को राज्य सरकार को उपलब्ध कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं। उत्तर मध्य रेलवे पर कोविड-19 से उत्पन्न सभी स्थितियों की लगातार समीक्षा की जा रही है। महप्रबंधक ने संरक्षित रेल संचालन और रेलकर्मियों के स्वास्थ से जुड़े अन्य आवश्यक मुद्दों पर तुरंत निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com