लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोविड के बढ़ते प्रकोप, श्मशानों में शवों की लंबी लाइन और अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड व मूलभूत सुविधाएं न मिलने की आ रही खबरों को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार पर हमला बोला है। रविवार को ट्वीट करके सपा ने अस्पतालों में जर्जर व्यवस्था को लेकर योगी सरकार से सवाल पर सवाल किया। पार्टी ने कहा कि सरकार सवालों का जवाब दे। प्रदेश में श्मशान गुलजार, अस्पताल बेहाल, भयावह मंजर शहर-शहर मातम! कहां है सरकार? सपा ने कहा कि आगरा में चिताओं के लिए शमशान में जगह नहीं है। कानपुर, प्रयागराज में अस्पतालों में बेड नहीं। कहां हैं वो इंतजाम जो बताते हैं मुख्यमंत्री? बैठकों पर बैठक करने वाली सरकार राजधानी लखनऊ में ऑक्सीजन सिलेंडर तक की आपूर्ति नहीं कर पा रही है। पार्टी ने कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी के चलते लोहिया अस्पताल में 3 संक्रमितों की मौत हो गई। ऑक्सीजन सिलेंडर का आपातकालीन स्टॉक क्यों नहीं तैयार किया। कहा कि सरकार सवालों का जवाब दे और व्यवस्था करके लोगों की जान बचाए।