दूरदर्शन व आकावाणी से प्रसारित होगा रामलला का प्राकट्योत्सव

अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के प्राकट्योत्सव के पर्व पर इस वर्ष भी कोरोना महामारी का संकट पैदा हो गया है। फिर भी श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने सीमित स्तर पर ही उत्सव के आयोजन का निर्णय किया है। इस आयोजन का दूरदर्शन व आकाशवाणी से सीधा प्रसारण भी होगा। जिससे आम श्रद्धालु अपने घर पर बैठकर रामलला के प्राकट्योत्सव का हिस्सा बन सकें। इस मौके पर सोहर व बधईया गायन के लिए मशहूर लोक गायिका मालिनी अवस्थी को भी आमंत्रित किया गया है। पहले यह आयोजन कारसेवकपुरम में करने की तैयारी थी। इसी के चलते इस साल वृंदावन के प्रसिद्ध कथा वाचक पं. अतुल कृष्ण भारद्वाज की ओर से रामकथा प्रवचन भी होना था। इसकी तैयारियां हो भी रही थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पहले भारत सरकार और फिर प्रदेश सरकार ने अलग-अलग गाइड लाइंस जारी कर दी। अब जिला प्रशासन ने भी प्रोटोकल के पालन कराने में जुटा है। इसके कारण कारसेवकपुरम के आयोजन को स्थगित कर पं. अतुल कृष्ण भारद्वाज की कथा प्रवचन को भी स्थगित कर दिया गया है। फिलहाल अब आयोजन परिसर में ही रामलला के समक्ष होगा। इस आयोजन में एक सौ अतिथि ही शामिल होंगे। अतिथियों को सूची तैयार की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com