UP में 24 घंटे के अंदर कोरोना से संक्रमित 27,426 नये मामले आये

प्रदेश में कोरोना के कुल 1,50,676 एक्टिव मामले, 77,146 लोग होम आइसोलेशन में

लखनऊ। राज्य सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 27,426 नये मामले दर्ज किये गये। इस दौरान 103 लोगों की मौत भी हो गई। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को यहां बताया कि राजधानी लखनऊ में अभी भी सबसे अधिक लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में लखनऊ में 6598 नये मामले आये हैं। यहां पर 35 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि लखनऊ के बाद वाराणसी में 2344 नये संक्रमित मिले हैं। वहीं प्रयागराज में 1758 और कानपुर में 1403 नये मामले दर्ज किये गये। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,23,307 कोरोना टेस्ट कराए गये।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग की क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। प्रदेश में अब तक कुल 3,78,14,182 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें 95,000 सैम्पलों की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 27,426 नये मामले आये है। प्रदेश में 1,50,676 कोरोना के एक्टिव मामले में से 77,146 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों में 2,435 लोग तथा शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज भी करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,429 तथा अब तक 6,33,461 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

अब तक लगायी जा चुकी कुल 1,02,96,675 वैक्सीन की डोज

श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक 88,09,638 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 14,87,037 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,02,96,675 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि जो युवा वर्ग के लोग है वो अपनी बारी का इन्तजार करे। सभी युवाओं से अपील है कि वे अपने आस-पास के क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्गों का कोविड वैक्सीन कराने में सहयोग करे। प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,05,869 क्षेत्रों में 5,37,420 टीम दिवस के माध्यम से 3,23,79,073 घरों के 15,68,39,178 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन 16 मई, 2021 तक स्थगित किया जाता है।

माॅस्क न पहनने पर अब लगेगा एक हजार जुर्माना

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कई जनपदों से केस ज्यादा देखने को मिल रहे है। प्रदेश में कोविड श्रृंखला को तोड़ना बहुत ही जरूरी है। आप लोगों से अपील है कि माॅस्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, सैनेटाइजर व हाथ साबुन से अवश्य धोते रहे। उन्होंने कहा कि अगर मास्क नहीं पहनते है तो लोगों के ऊपर जुर्माना लगाया जायेगा। सार्वजनिक स्थलों पर मास्क न लगाने की जुर्माने की दर पहले 500 रूपये थी, अब इसे संशोधित करके 1000 रूपये कर दिया गया है। अगर दूसरी बार सार्वजनिक स्थलों पर पकड़े जाते है तो 10,000 रूपये जुर्माना लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोग मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें और अपने आस-पास के लोगों से भी मास्क के प्रति जागरूक भी करें। उन्होंने बताया कि संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकाॅल का पालन अवश्य करें। अपने हाथ को साबुन-पानी से निरन्तर धोते रहें। भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। उन्होंने कहा कि घर के बड़े-बुजुर्गों का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com