रुखशाना अपने हर जन्मदिवस पर करती हैं वृक्षारोपण, बेटियों के लिए हैं प्रेरणास्रोत
गौतमबुद्ध नगर । युवा समाजसेविका एवं नेहरू युवा केन्द्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) गौतमबुद्ध नगर की पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका रूखशाना खान द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना जन्मदिवस प्रेरणा दिवस के रूप में मनाने का सिलसिला जारी रखा। रूखशाना खान का कहना है कि उन्होंने जब से होश संभाला है वह अपने हर जन्मदिवस को पर्यावरण एवं प्रकृति के लिए समर्पित करती है एवं हर वर्ष एक पौधा रोपित करती है। उनका मानना है कि प्रकृति ने हमे बहुत कुछ दिया है लेकिन हम प्रकृति के लिए क्या करते है ? हमेशा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रकृति का हनन करते रहते है अतः अगर हमें प्रकृति को बचाना है तो अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।
ज्ञातव्य है कि रुखशाना खान राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एम एम एच कॉलेज ग़ाज़ियाबाद की स्वयंसेविका भी रह चुकी है और उनके सामाजिक कार्यो को देखते हुए उन्हें बिहार के छपरा जिले में युवाओ की सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा राष्ट्रीय प्रेरणा दूत पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। रुखशाना खान के कार्यो एवं उपलब्धियों को देखते हुए आज उनके गांव की हर लड़की समाज मे अपना योगदान देने के लिए आतुर है और उन्ही के द्वारा रुखशाना के जन्मदिवस को प्रेरणा दिवस का नाम देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने सामाजिक चेतना के उद्देश्य से आह्वान किया कि आप मेरे जन्मदिवस पर मुझे आशीर्वाद देने के साथ साथ कोविड-19 के दूसरे फेस एवं गम्भीर फैलाव को रोकने में अपना योगदान अवश्य दे एवं कोविड नियमो का पालन करे। रुखशाना के घरवालों के कहना है कि समाज के लिए हमारी बेटी का योगदान एवं बालिकाओं के उत्थान के लिए जो कार्य किये जा रहे है वह सराहनीय और जो हमें गौरवान्वित करते है कि रुखशाना जैसी बेटी का जन्म हमारे घर पर हुआ।