लखनऊ के चारों बस अड्डों से यात्रियों को अब मिलेंगी रोडवेज की सीधी बसें

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) लखनऊ के चारों बस अड्डों से यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर अब सीधी बसें मुहैया कराएगा। इससे यात्रियों को बसों के समय सारिणी (शेड्यूल) से चलने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परिवहन निगम प्रशासन ने विभिन्न राज्यों से आ रहे यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लखनऊ के आलमबाग,चारबाग, कैसरबाग और अवध बस अड्डे से यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बुधवार से बसें उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है। इससे यात्रियों को अब शेड्यूल के अनुसार बसों के संचालन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लखनऊ के आलमबाग, चारबाग और अवध बस स्टेशन से पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे अधिक रही है। लखनऊ के चारों बस स्टेशनों से 70 से अधिक बसें भेजी जा चुकी हैं।

सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग ने बुधवार को बताया कि 18 बसें गोरखपुर के लिए भेजी जा चुकी हैं। इसके अलावा अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया आदि स्थानों के लिए भी 15 बसें रवाना की जा चुकी हैं। यात्रियों की उपलब्धता के आधार पर बसों को भेजने का सिलसिला जारी है। चारबाग बस स्टेशन पर सुबह के वक्त भारी भीड़ थी। यहां से 25 से अधिक बसें रवाना की जा चुकी है। इन बसों में गोरखपुर और सुल्तानपुर आदि जिलों की ओर जाने वाले यात्रियों की संख्या अधिक थी।परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में बसें खड़ी करने की अनुमति अभी नहीं मिली है। प्रशासन की ओर से चारबाग स्टेशन परिसर में बसों को खड़ा करने की अनुमति मिलने पर बसों को यहां पर खड़ा किया जाएगा। इससे बाहर से आने वाले यात्री शहर में कम से कम प्रवेश कर पाएंगे। दरअसल, कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बसों की समय-सारिणी खत्म कर दी गई है। इससे एकमुश्त भीड़ मिलते ही बसों को गंतव्य की ओर भेजना आसान हो गया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com