आइपीएल 2021 का पांचवा मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। मुंबई को टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत की तलाश में है। वहीं कोलकाता की नजर दूसरी जीत पर होगी। हालांकि, यह इतना आसान नहीं होगा। आंकड़े इसके गवाह हैं। कोलकाता की टीम मुंबई के सामने फिसड्डी रही है। मुंबई के खिलाफ पिछले 12 मैचों में कोलकाता को केवल एक जीत मिली है। वहीं आइपीएल में अब तक दोनों टीमों का 27 बार आमना सामना हो चुका है और मुंबई की टीम 21 मैच जीतने में सफल रही है।
साल 2020 में दोनों मैच जीती मुंबई
कोरोना के कारण यूएई में खेले गए आइपीएल 2020 में मुंबई की टीम ने दोनों मैचों में कोलकाता को हराया था। दोनों के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच 23 सितंबर को खेला गया था। मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 195 रन का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर केवल 146 रन ही बना सकी और 49 रनों से मैच हार गई।
पिछले पांच मैचों सिर्फ एक मैच जीत सकी है कोलकाता
साल 2020 में दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 16 अक्टूबर को खेला गया। इस मैच में कोलकाता की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट पर 148 रन बनाए। वहीं मुंबई की टीम 16.5 ओवरों में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। क्विंटन डीकॉक ने इस मैच में 44 गेंदों पर नाबाद 78 रनों की पारी खेली और मुंबई को 19 गेंद पहले आठ विकेट से जीत दिला दी। पिछले पांच मैचों की बात करें तो कोलकाता को केवल एक मैच में जीत मिली है। ऐसे में कोलकाता के लिए मुंबई की चुनौती आसान नहीं होगी। मुंबई से उसे कड़ा टक्कर मिलने वाला है।