नन्हे खिलाडियों को मिला फुटबाल और बैग

पूनम एकेडमी ने खिलाडियों को दिया फुटबाल और बैग

वाराणसी। ‘देश का युवा यदि स्वस्थ्य होगा तभी देश मजबूत और स्वावलम्बी होगा। आत्मअनुशासन की सबसे बेहतर जगह खेल का मैदान है। शारीरिक और मानसिक मजबूती खेल से ही मिलती है। मानसिक तनाव निस्तारण की सबसे अच्छी दवा खेल है। खेल हमे जहाॅ हार में धैर्य न खोने की ट्रेनिंग देता है वही जीत हमें अहंकार से बचने का अभ्यास कराता है। याद रखे खेलेगा इंडिया, तभी आगे बढेगा इंडिया।’ उपरोक्त बातें डा. रामसुधार सिंह ने कादीपुर स्थित अशोक जन नाट्यशाला सभागार में सोमवार को पूनम फुटबाल एकेडमी के नन्हे फुटबाल खिलाडियों को फुटबाल और बैग वितरण कार्यक्रम के अन्र्तगत कहा। इस अवसर पर बीस खिलाडियों को फुटबाल और बैग दिया गया।

फुटबाल और बैग प्राप्त करने वालो में अनिरूद्ध मौर्या, श्रेयांस सोनकर, रूबल जायसवाल, हर्षित गुप्ता, अश्विन रूपानी, कोमल सोनकर, अंश चैहान, नैतिक सोनकर, खुशी चैहान, अनमोल सोनकर, सत्यम जायसवाल, साहिल सोनकर, हर्षवर्द्धन गुप्ता, सत्यम, काजल सोकर, अनन्या मण्डल, अनुष्का सोनकर, नम्रता चैहान और सत्या सोनकर शामिल रहे। अभिभावकों का स्वागत मुन्ना लाल चैहान और धन्यवाद ज्ञापन अशोक आनन्द ने किया। कार्यक्रम का संचालन डा. मेजर अरविन्द कुमार सिंह ने किया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com