कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 कमेटी ने लिया फैसला
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 अप्रैल से एक बार फिर से मुकदमों की वर्चुअल सुनवाई व्यवस्था लागू कर दी गयी है। शुरूआत में मुकदमों को सुनने के लिए 25 अदालतें बैठेगी, जो आवश्यकतानुसार विचाराधीन मुकदमों की संख्या को देखते हुए अदालतों की संख्या घटाई या बढ़ायी जा सकेगी। पहले से दाखिल मुकदमें अदालतों में सुनवाई के लिए पेश होंगे। अधिवक्ता, वादकारी व अधिवक्ता लिपिकों को परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है। मुकदमों का दाखिला शारीरिक रूप से एवं ई-मोड, दोनों तरीके से किया जायेगा। दाखिला परिसर से बाहर स्थित काउन्टर पर शाम चार बजे तक हो सकेगा। परिसर के बाहर कार्यालय के काउन्टरों पर स्टाफ की तैनाती रोस्टर से की जायेगी। निश्चित संख्या में मुकदमे कोर्ट में पेश होंगे। इसकी सूचना दी जायेगी। इसके लिए हेल्पलाइन 12 अप्रैल से क्रियाशील हो जायेगी। रजिस्ट्रार कंप्यूटर जरूरी कदम उठायेंगे। वर्चुअल सुनवाई के दौरान इंटरनेट स्पीड सही रखने के लिए बीएसएनएल को आदेश दिये गये हैं, ताकि स्पीड के कारण सुनवाई प्रक्रिया में बाधा न उत्पन्न हो। कहा गया है कि हाईकोर्ट परिसर का सेनेटाइजेशन समयानुसार होता रहेगा। उक्त जानकारी निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी है।