UP में शुरु हुआ चार दिवसीय ‘टीका उत्सव’, छह हजार केंद्रों पर लग रहे टीके

सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में टीका केंद्र का किया निरीक्षण

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये उत्तर प्रदेश में रविवार से ‘टीका उत्सव’ की शुरूआत हुई। प्रदेश में छह हजार केन्द्रों पर टीकाकरण कार्य जारी है। इस चार दिवसीय विशेष अभियान में प्रदेश के अंदर 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन किया जायेगा। टीका उत्सव के पहले दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के विभिन्न केंद्रों में टीकाकरण अभियान का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर आज से पूरे देश में कोविड टीकाकरण का चार दिवसीय विशेष अभियान प्रारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि उप्र में यह अभियान बड़ी तेजी से चल चल रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विभिन्न आयु वर्ग के अब तक 85 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण हो चुका है।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों देश के विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से हुई एक बैठक में कोरोना से बचाव के लिए ‘टीका उत्सव’ मनाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि 11 अप्रैल को महात्मा ज्योतिबा गोविन्दराव फूले की जयन्ती से लेकर 14 अप्रैल डा. भीमराव आम्बेडकर की जयन्ती तक पूरे देश में यह उत्सव मनाया जायेगा। इस दौरान हर राज्य में कोरोना टीकाकरण का विशेष अभियान चलेगा। प्रधानमंत्री के निर्देश के क्रम में मुख्यमंत्री योगी ने तत्काल अधिकारियों को टीका उत्सव के संबंध में व्यापक तैयारियां करने को कहा था। इसके बाद मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को विशेष टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का आदेश जारी किया था।

राज्यपाल और मुख्यमंत्री 12 व 13 अप्रैल को विभिन्न वर्गों से करेंगे वार्ता

टीका उत्सव के दौरान मुख्यमंत्री योगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की उपस्थिति में 12 व 13 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं, नगर निगमों के महापौर व पार्षद और धर्मगुरुओं से प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण तथा कोरोना से बचाव को लेकर मंत्रणा करेंगे। इसके लिए भी मुख्य सचिव ने सारी जिम्मेदारी जिलाधिकारियों को सौंपी है। जिलाधिकारियों से कहा गया है कि 12 अप्रैल को शाम पांच बजे प्रत्येक जनपद स्तर पर एनआईसी के मुख्य केन्द्र पर जनपद के सभी नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाये। इस कार्यक्रम में धर्मगुरूओं तथा प्रबुद्ध नागरिकों को भी सम्मिलित करने को कहा गया है। इस दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री का उद्बोधन भी होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com