भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव गीत-संगीत और एक्टिंग के साथ-साथ जबर्दस्त डांस-परफॉर्मर के तौर पर भी जाने जाते हैं. फिल्मों के अलावा उनके डांस प्रोग्राम को देखने के लिए भी भारी संख्या में भीड़ जुटती है. और जब खेसारी के साथ भोजपुरी फिल्मों की खूबसूरत एक्ट्रेस काजल राघवानी भी डांस स्टेज पर हो, तो धमाल मचना लाजिमी है. बीते दिनों भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की ये सुपरहिट जोड़ी बिहार के सासाराम में एक स्टेज पर पहुंची तो दर्शकों के उत्साह का पारावार न रहा. खेसारी और काजल ने भी अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया और अपने डांस से ऐसा धमाल मचाया कि दर्शक वाह-वाह कर उठे. बता दें कि इन दोनों की जोड़ी आने वाली फिल्म ‘बलम जी लव यू’ में जल्द ही दिखने वाली है. यह फिल्म आगामी 19 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. ऐसे में इस फिल्म के आने से पहले खेसारी और काजल को एक स्टेज पर डांस प्रोग्राम में देखना, दर्शकों के लिए इसके मद्देनजर भी दोनों एक्टरों के डांस प्रोग्राम में भारी भीड़ जुटी थी. आप भी देखें यह Video.
खेसारी-काजल की है सुपरहिट जोड़ी
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सुपरहिट जोड़ी के तौर पर जाना जाता है. इन दोनों की कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त धमाल मचाया है. हाल के दिनों में खेसारी और काजल की फिल्म ‘दुलहिन गंगा पार के’ ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म से खेसारी लाल यादव की 8 साल की बेटी कृति ने भी पहली बार फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था. इसी साल 25 मई को रिलीज हुई ‘दुलहिन गंगा पार के’ को बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त ओपिनिंग मिली थी. इस फिल्म की दर्शकों ने भी काफी सराहना की थी. भोजपुरी सिनेमा के जानकारों के अनुसार खेसारी और काजल राघवानी की स्टार-जोड़ी वाली यह फिल्म साल 2018 की पहली ब्लॉकबस्टर कही गई थी. इस फिल्म की अपार सफलता के बाद एक बार फिर यह जोड़ी फिल्म ‘बलम जी लव यू’ में रिपीट हो रही है. इस फिल्म के निर्माताओं को भी उम्मीद है कि खेसारी और राघवानी की पहली फिल्मों की तरह यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी.