राजेन्द्र कात्यायन की इन पंक्तियों को खूब मिली वाहवाही
पाटन : तहसील बीघापुर के ग्राम आकमपुर में अमर शहीद सैनिक धर्मराज अवस्थी की प्रतिमा का अनावरण एवं स्मारक का लोकार्पण समारोह संपन्न हुआ। अमर शहीद धर्म राज अवस्थी स्मारक समिति के तत्वाधान में शहीद की प्रतिमा का अनावरण पूर्व सैनिक अमरेंद्र सिंह एवं एसके बाजपेयी द्वारा किया गया। इस मौके पर काव्य समारोह का शुभारंभ कवि शिव बालक राम सरोज ने वाणी वंदना से किया। गीत एवं गजल कार मयंक मिश्रा ने अपने गीतों के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया।
लखनऊ की सोनी मिश्रा ने अपने गीतों के माध्यम से समा बांध दिया। हास्य एवं व्यंग्य के लखनऊ से आए कवि राजेंद्र कात्यायन ने अपनी रचनाओं से लोगों को खूब गुदगुदाया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि “जो सुर में सुर मिलाता है वही तरक्की पाता है, सच की जिसने की पैरवी वो पीछे रह जाता है। आगे बढ़ने की चाहत है तो सीखो तेल लगाना, नहीं जानते यह खूबी तो फिर क्यों पछताना।”
राजेंद्र कात्यायन की उपरोक्त पंक्तियों पर खूब बजी तालियां, लोगों ने खूब पसंद किया। इस मौके पर कवि सन्तोष दीक्षित, अनिरुद्ध, सौरभ, अपूर्वा, मयंक, परीक्षित राजा अवस्थी, शिव बालक राम सरोज, संकठा प्रसाद दीक्षित, अवधेश तिवारी, सुरेंद्र अवस्थी आदि रचनाकार मौजूद रहे।