जीत का मूल मंत्र भाजपा के विकास व कार्य : सिद्धार्थ नाथ सिंह

प्रयागराज। शहर पश्चिमी में विकास एवं कार्य के आधार पर पंचायतों में जीत भाजपा का मुख्य मंत्र होगा। यह बातें मंडल जमुनापट्टी के कादिलपुर एवं गंगापट्टी के सल्लाहपुर में भाजपा बैठक में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहीं। श्री सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य 48, 49 एवं 50 वार्ड के घोषित प्रत्याशी उषा देवी पत्नी रामनरेश पटेल, मुरारी लाल भारतीया, रेखा देवी पत्नी सुरेश कुमार पासी के समर्थन में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिला पंचायत सदस्यों की जीत हासिल करने के लिए मंत्र बताया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिया कि किस प्रकार से चुनाव में जनता के पास जाना है और जनता के समक्ष प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं को बताकर भाजपा उम्मीदवार को विजयी बनाने का वातावरण बनाना है। महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने कहा पिछले 25-30 सालों में पहली बार ऐतिहासिक कार्यों के माध्यम से जनकल्याणकारी कार्य करके विकास की नई पहचान के साथ शहर पश्चिमी सिद्धार्थ नाथ सिंह द्वारा दिए गए मंत्र ही जीत होगी। इस अवसर पर काशी प्रांत के उपाध्यक्ष कमलेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजू पाठक, राजू राय, मंडल अध्यक्ष दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, फूलचंद्र साहू, रामजी शुक्ला, रामजी केसरवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com