देश में कोरोना का प्रलयकारी आक्रमण : PM मोदी ने संभाला मोर्चा हाई लेवल मीटिंग शुरु PMO हुआ सुपर एक्टिव

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च-स्तरीय बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन अभियान की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव और डॉक्टर विनोद पॉल शामिल हैं।

देश में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस साल कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 93,249 मामले सामने आए हैं। जबकि 513 लोगों ने इस खतरनाक वायरस के आगे दम तोड़ दिया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 60,048 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए महाराष्ट्र के नागपुर में टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की लंबी लाइनें देखने को मिली। केंद्र पर उपस्थित एक स्थानीय निवासी ने कहा कि सरकार हर वो संभव प्रयास कर रही है, जो वो कर सकती है लेकिन नागरिकों को भी सतर्क रहना चाहिए। हमेशा घर से बाहर मास्क लगाकर ही निकलना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com