उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है। बताया जा रहा है कि 28 मार्च को उत्तर के पर्वतीय राज्यों के पास यह विक्षोम पहुंचेगा। माना जा रहा है कि इसके चलते पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। रिपोर्ट की मानें तो उत्तर भारत के पहाड़ों के अलावा कुछ एक पूर्वोत्तर क्षेत्रों और दक्षिण भारत के केरल में छिटपुट वर्षा की संभावाना है।
उत्तराखंड के इन इलाकों में आज और कल बारिश के आसार
उत्तराखंड के मौसम की बात करें तो होली वाले दिन यहां के अधिकांश जगह मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है। विभाग की मानें तो प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन आज और कल उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के ऊचांई वाले स्थानों पर शाम के बाद हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 28 और 29 मार्च को बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ जगहों पर बारिश व ओले गिरने का भी अनुमान लगाया है। बताया जा रहा है कि देश के शेष सभी भागों में अब मार्च के आखिर तक मौसम शुष्क नजर आएगा।
दिल्ली में बढ़ेगा पारा
बात अगर राजधानी दिल्ली की करें तो यहां पर आज यानी शनिवार से तापमान में दोबारा इजाफा होने के संकेत हैं। मौसम विभाग के अनुमान को मानें तो रविवार यानी 28 मार्च को तापमान पिछले कुछ दिनों के अधिकतम स्तर पर पहुंच सकता है, जब अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। बता दें कि 28 मार्च को ही होलिका दहन होगा, जबकि अगले दिन यानी 29 मार्च को होली खेली जाएगी। उस दिन तापमान भी 37 डिग्री के आसपास बना रहेगा। दिल्ली प्रादेशिक मौसम विभाग के डायरेक्टर कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में रात और सुबह के तापमान में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और बारिश की वजह से कमी आई है।