लखनऊ : यूपी एटीएस की टीम ने नकली नोटों की सप्लाई करने वाले एक सप्लायर को पकड़ने का दावा किया है। उसके पास से एटीएस को 25 हजार रुपये के नकली नोट मिले हैं। उत्तर प्रदेश में नकली नोटों की सप्लाई की लगातार शिकायतें मिलने के बाद एटीएस आईजी डा. जीके गोस्वामी ने इन गिरोह को पकड़ने के लिए कई टीमों को लगाया है। इसी कड़ी में गुरुवार को एटीएस की टीम ने एक युवक को नकली नोटों की सप्लाई करने के आरोप में पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम दादर अली बताया जा रहा है। उसके पास से 25 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।