आगरा : खंदौली थाना में तैनात उप निरिक्षक प्रशांत यादव की हत्या में फरार हत्यारोपित विश्वनाथ पर पुलिस ने गुरुवार को 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। उसकी तलाश में पुलिस की टीमें जनपद के अलावा मथुरा, अलीगढ़, हाथरस आदि जिलों में दबिश दे रही है। विश्वनाथ से परिचित या संबंध रखने वाले करीब 20 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस महानिरीक्षक रेंज ए.सतीश गणेश ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया है। आरोपित विश्वनाथ को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है। उल्लेखनीय है कि नेहर्रा निवासी विजय सिंह के दो पुत्र शिवनाथ और विश्वनाथ हैं। दोनों अलग – अलग रहते हैं। विजय सिंह ने अपने हिस्से की सात बीघा खेत अपने बड़े बेटे शिवनाथ को पट्टे पर दे दिया था। शिवनाथ ने खेत में आलू बोए थे। बुधवार देर शाम को वह खेत में आलू खोदवा रहे थे। तभी उसका छोटा भाई विश्वनाथ खेत पर पहुंचा और अपने हिस्सा को लेकर लड़ने लगा। झगडे की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उपनिरीक्षक प्रशांत यादव मामले को सुलझाने लगे।
तभी विश्वनाथ ने फायर कर दिया और गोली प्रशांत के गर्दन में जा लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। खंदौली थाने में तैनात शहीद हुए दारोगा प्रशांत कुमार यादव का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार सुबह पुलिस लाइन पहुंचा। एडीजी राजीव कृष्ण, आइजी रेंज ए.सतीश गणेश, एसएसपी बबलू कुमार, डीएम प्रभु एन सिंह, एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद, एसपी ग्रामीण सत्यजीत गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों ने दारोगा प्रशांत कुमार को सलामी दी। राज्यमंत्री डा. जीएस धर्मेश और विधायक रामप्रताप सिंह चौहान ने श्रृद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद परिजन प्रशांत के पार्थिव शरीर को लेकर बुलंदशहर के पैतृक गांव छतारी लेकर रवाना हो गए। उनके साथ आगरा पुलिस भी गई है।