फिरोजाबाद : आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार को गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की वजह बस चालक को नींद की झपकी आना माना जा रहा है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। आगरा लखनऊ-एक्सप्रेस वे पर थाना मटसेना क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार की सुबह उस समय चीख पुकार मच गई। जब गुड़गांव से पश्चिम बंगाल जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में करीब 12 यात्री घायल हो गये। चीख पुकार सुन आस-पास के ग्रामीण मौके पर आ गये। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ-साथ यूपीडा की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और सभी घायलों को शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से घायलों को जिला अस्पताल लाया गया है। घायलों में से चार की हालत गंभीर बताई गई है। पुलिस ने उस ट्रक को कब्जे में ले लिया है, जिससे यह बस टकराई थी।
घायलों में अली हुसैन (28) पुत्र मौहम्मद सूरा, बुशरा (11) पुत्र अलाहउद्दीन, मोहम्मद मनोवर (28) पुत्र मोहम्मद मुस्तफा, शमा खातून (27) पत्नी मोहम्मद मनोवार, मनोरी (1) पुत्र मोहम्मद निवासी शियसाकदमी गजी, रूबी (6) पुत्री मुस्तकीम, दिलबर (3) पुत्र मुस्तकीम, बतूलन (28) पत्नी मुस्तकीम, मुस्तकीम (30) पुत्र तस्लीम निवासी भघुवाबडरिया थाना अररिया जिला बिहार, नोति (30) पुत्र संनसुल निवासी रायगंज थाना न्यू रायगंज उत्तर दिनाजपुर बंगाल, नाहरउलहक (28) पुत्र अली मोहम्मद निवासी गिहुरिया थाना चचोल जिला मालदा बंगाल, सत्यनारायण (32) पुत्र पन्नालाल निवासी थामला थाना मावली जिला उदयपुर राजस्थान आदि है। जिला अस्पताल में डयूटी पर तैनात चिकित्सक राहुल जैन ने बताया कि घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है सभी ठीक हैं।