योगी ने डॉ. राम मनोहर लोहिया को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

लखनऊ :  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित प्रदेश के अन्य नेताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रखर समाजवादी विचारक डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि महान स्वाधीनता संग्राम सेनानी, प्रखर समाजवादी चिंतक, लोकप्रिय राजनेता, समतामूलक एवं प्रगतिशील समाज की स्थापना के प्रबल पैरोकार, लोकतंत्र के सशक्तीकरण के लिए आजीवन समर्पित डॉ. राम मनोहर लोहिया जी को उनकी जयंती पर कोटिशः श्रद्धांजलि। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रखर राजनीतिक चिंतक, समाजवादी राजनेता, युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत एवं भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर उन्हें शत् शत् नमन। उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, प्रखर समाजवादी विचारक एवं ओजस्वी वक्ता डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन। डॉ. लोहिया जी ने समाज से भेद – भाव हटाने एवं समानता स्थापित करने के लिए जो कार्य किये वो सदैव हम सभी के लिए अनुकरणीय रहेंगे।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी आन्दोलन के शिखर पुरुष, महान चिंतक एवं स्वतंत्रता सेनानी डॉ. राममनोहर लोहिया जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि समाजवादी मूल्यों के लिए सपा सदैव संकल्पित रही है और रहेगी।प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवाद के प्रेरणा स्रोत डॉ. राम मनोहर लोहिया की जयंती पर शत्-शत् नमन। सपा के विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह यादव ने कहा कि “बड़बड़ बोलने वाले क्रांति नहीं कर सकते ज्यादा काम भी नहीं कर सकते, तेजस्विता की जरूरत है बकवास की नहीं।” प्रखर समाजवादी चिंतक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं महान विचारक डॉ राम मनोहर लोहिया जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन! राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को फैजाबाद में हुआ था। उन्होंने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्‍वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के बीच भी अपार सम्मान हासिल किया। देश की राजनीति में स्वतंत्रता आन्दोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक राममनोहर लोहिया थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com