बस्ती : जनपद के पोखरभिटवा कांड में दोषियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को आरोपित निलंबित दारोगा दीपक सिंह को गिरफ्तार किया है। बाकी आरोपितों के खिलाफ जैसे-जैसे साक्ष्य मिलते जाएंगे, वैसे उनकी गिरफ्तारी होती रहेगी उल्लेखनीय है कि आशिक मिजाज दरोगा की हरकतों पर लगाम न लगाने और युवती की शिकायतों की अनदेखी के मामले में कई पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई थी। शासन ने जहां तत्तकालीन एसपी रहे हेमराज मीणा को हटा दिया था। वहीं, देर रात को अपर पुलिस अधीक्ष रवीन्द्र कुमार सिंह को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। इसके बाद अब तत्कालीन सीओ को भी निलंबित करने की कार्रवाई की गई हैं।
पीड़ित युवती की तहरीर पर दस पुलिसकर्मियों समेत 12 के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें पूर्व कोतवाल, महिला थाना की पूर्व प्रभारी, तीन दरोगा, पांच सिपाही, कानूनगो व लेखपाल शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने इस प्रकरण में कहा कि मामले की उच्चस्तरीय जांच हो रही है। नामजद पुलिसकर्मियों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर करने की कार्रवाई हो रही है। विवेचना के दौरान जो भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी।