15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिप

लखनऊ  :  15 वी लखनऊ डिस्ट्रिक्ट चेस चैंपियनशिपलीग राउंड केपहले चक्र में समीर ने पवन बाथम को हराकर क्वालीफाइंग राउंड में हुई हार का बदला लिया। प्रिसिशन चेस अकादमीमें खेली जा रही चैंपियनशिपके लीग राउंड में कुल आठ ;8द्ध खिलाडियों को प्रवेश दिया गया है द्य पहले बोर्ड पर सफ़ेद मोहरों से ने क्वीनपान ओपनिंग खेलते हुए शिवम पाण्डेय ;रेटिंग 1408द्ध ने संयम श्रीवास्तव ;रेटिंग 1217द्धको रूख वर्सेज डबल बिशप के अंत खेल पराजित कर पूरा अंक हासिल किया द्य दूसरे बोर्ड पर तनिष्क गुप्ता ;रेटिंग 1688द्ध ने अमन अग्रवाल ;रेटिंग1447द्धनेमध्य खेल में पैदल की बढ़त बनाते हुए रूख एंडिंग में 83 चालों बाज़ी छोड़ने पर मजबूर कर पूरा अंक प्राप्त किया द्य तीसरे बोर्ड पर मेधांश सक्सेना;रेटिंग 1657द्ध और पृथ्वी सिंह;रेटिंग 1824द्ध के बीच सिसिलियन डिफेन्स में बहुत ही काटें के मध्य खेल को पृथ्वी ने रूख एंडिंग में परिवर्तित कर बाजी अपने नाम कर पूरा अंक प्राप्त किया द्य चौथे बोर्ड पर समीर ;रेटिंग 1410द्ध ने पवन बाथम ;रेटिंग 1972द्ध को 49 चालों में पराजित कर अपने इरादे जाहिर कर दिये । पहले चक्र की समाप्ति पर शिवम पाण्डेयए तनिष्क गुप्ताए पृथ्वी सिंह और समीर 1.1 अंक के साथ संयुक्त बढ़त बनाये हुए है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com