4.7 लाख कर्मचारियों को 1 अप्रैल से मिलेगा बढ़ा वेतन
सैलरी में 12-14 प्रतिशत तक की हो सकती है बढ़ोतरी
मुंबई, एजेंसी : देश की दिग्गज आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान ग्रोथ देने के चलते साल 2021-22 के लिए कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की है। बीते छह महीने में यह दूसरा मौका है, जब कंपनी ने अपने कर्मचारियों की इंक्रीमेंट किया है। इससे पिछला इंक्रीमेंट 1 अक्टूबर से लागू किया गया था। बीते 6 महीने में दूसरी बार सैलरी बढ़ाने वाली टीसीएस देश की पहली आईटी कंपनी बन गई है। इससे कंपनी की 4.7 लाख कर्मचारियों की वर्कफोर्स को फायदा होगा। कंपनी को घोषणा के अनुसार, टीसीएस की नई सैलरी 1 अप्रैल से लागू होगी और कंपनी के कर्मचारियों की सैलरी 12-14 फीसदी तक बढ़ जाएगी। आमतौर पर कंपनी 6-8 फीसदी का हाइक देती है। कंपनी ने कहा कि वह सामान्य तौर पर प्रमोशन का सिलसिला भी जारी रखने वाली है।
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हम सभी क्षेत्रों के कर्मचारियों को अप्रैल 2021 से इंक्रीमेंट देने वाली है। हम कंपनी से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद देना चाहते हैं, जिन्होंने मुश्किल समय में कंपनी का साथ दिया. यह कर्मचारियों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता दिखाता है। उम्मीद है कि 31 मार्च 2021 को खत्म होने वाली तिमाही तक भारतीय आईटी सेक्टर पुरानी ग्रोथ के स्तर तक पहुंच जाएगा। इस सेक्टर को बेहतर मांग और बड़ी डील्स का विशेष लाभ मिल रहा है। आईटी कंपनी एक्सेंचर ने भी अगस्त तक अपने रेवेन्यू ग्रोथ में वृद्धि की उम्मीद जताई है। एक्सेंचर ने एमडी स्तर के नीचे के अपने कर्मचारियों के लिए एक सप्ताह के बेसिक वेतन जितने बोनस का ऐलान किया है। टीसीएस की अन्य प्रतिद्वंद्वी इंफोसिस ने भी 31 दिसंबर को खत्म हुई तिमाही में अपने कर्मचारियों के लिए सैलरी में वृद्धि, प्रमोशन और स्पेशल बोनस का ऐलान किया था।
कर्मचारियों को 6 महीने में 12-14 फीसदी इंक्रीमेंट मिलेगा
सूत्रों का कहना है कि सैलरी बढ़ोतरी की ताजा घोषणा से टीसीएस के कर्मचारियों को 6 महीने में 12-14 फीसदी का इंक्रीमेंट मिल जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में सैलरी बढ़ाने की घोषणा करने वाली टीसीएस देश की पहली आईटी कंपनी थी। सूत्रों का कहना है कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 में कोरोना महामारी के बावजूद इंडस्ट्री नॉर्म्स के अनुसार इंक्रीमेंट देने का फैसला किया था। जानकारों का कहना है कि टीसीएस ने सैलरी हाइक का ऐलान कर नॉर्मल इंक्रीमेंट साइकल का संकेत दिया है।
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में रिकॉर्ड प्रदर्शन
अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में भी टीसीएस ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया है। सितंबर तिमाही के मुकाबले इसका कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 4.7 फीसदी बढ़ा है। यह नौ साल में सबसे तेज ग्रोथ है। इससे पहले अक्टूबर-दिसंबर 2011 में 13.5 फीसदी ग्रोथ रही थी। रेवेन्यू में सालाना ग्रोथ 5.4 फीसदी और प्रॉफिट में 7.2% रही है। इस तिमाही कंपनी ने 42,015 करोड़ रुपए का बिजनेस (रेवेन्यू) किया। इस पर उसे 8,701 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। दिसंबर 2019 तिमाही में इसे 8,118 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था।