आजम व उनके परिवार पर कार्रवाई के विरोध में राज्यपाल से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल

लखनऊ : रामपुर में मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के संस्थापक सांसद मो. आजम खान और उनके परिवार के खिलाफ प्रदेश सरकार की तरफ से हो रही कार्रवाई के विरोध में समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को राजभवन पहुंचा। राजभवन में प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, विधानसभा में नेता विरोधी दल रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अहमद हसन एवं पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी ने राज्यपाल से भेंटकर उनको अपना मांग पत्र सौंपा। समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल के राजभवन पहुंचने पर पत्रकारों ने उनसे बातचीत करनी चाही लेकिन उन्होंने इससे इनकार कर दिया।

उत्तर प्रदेश के कानून व्यवस्था को दुरुस्त ना बताते हुए प्रतिनिधि मंडल के सदस्य राजभवन में चले गये। बता दें कि आजम खान के खिलाफ हुई कार्रवाई के खिलाफ रामपुर से 300 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करके साइकिल यात्रा लखनऊ पहुंची। बीते दिनों अखिलेश यादव ने रामपुर से साइकिल चलाकर यात्रा का आरम्भ किया था। उसी वक्त अखिलेश यादव ने एक ट्वीट कर लिखा था कि रामपुर में सपा की साइकिल, जनता बोली ‘बाइस में बाइसिकल’। रामपुर में आजम खान द्वारा स्थापित जौहर यूनिवर्सिटी से संकल्प की एक और साइकिल यात्रा शुरु हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com