लखनऊ : सोशल मीडिया पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार छाई रही। सरकार के पक्ष में सुबह से ही ट्विटर पर ‘योगीजी के चार साल बेमिसाल’ टॉप ट्रेंड करता रहा। समाचार लिखे जाने तक उक्त ट्रेंड पर 37 हजार से अधिक ट्वीट किये जा चुके थे। इस दौरान बहुत बड़ी संख्या में योजनाओं व नीतियों के लाभार्थी यूजर्स अपना वीडियो बनाकर ट्वीट कर योगी सरकार की सराहना कर रहे हैं। यूजर स्मृति पंडित ने ट्वीट किया है कि योगी सरकार में (2021) बेरोजगारी दर 4.1 प्रतिशत है, जबकि 2017 में बेरोजगारी दर 17.5 प्रतिशत था। इसी तरह ट्विटर पर सरकार की तमाम योजनाओं के स्टीकर, पोस्टर व अपने व्यू यूजर साझ करके योगी सरकार के प्रति कृतज्ञता जाहिर कर रहे है। दसअसल, योगी सरकार ने आज 19 मार्च को चार साल पूरा कर लिया है। आज ही के दिन चार वर्ष पहले उप्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी।
उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत लेकर बनी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की योगी सरकार ने शुक्रवार को चार वर्ष पूरा कर लिया है। इस कार्यकाल को योगी सरकार विकास का काल बता रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यकाल को कहा है कि ‘चुनौतियों का समंदर और मांझी की जिद…।’ 2022 विधानसभा चुनाव से पहले अब तक योगी सरकार ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने रख दिया है। बीते बीते 14 मार्च को सरकार की तरफ से 64 पृष्ठों की एक बुकलेट जारी की गयी है, जिसमें केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार की तमाम योजनाओं व कदमों का उल्लेख है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि इस चार साल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कई मिथकों को तोड़ते हुए अब तक के कार्यकाल को पूरा किया है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा समेत तमाम नेताओं ने योगी सरकार को बधाई व शुभकामनाएं प्रषित किया है। श्री नड्डा ने ट्वीट करके योगी सरकार की सराहना करते हुए कहा है कि विगत वर्षों में योगी सरकार ने प्रत्येक वर्ग के कल्याण व उत्थान की दिशा में प्रभावशाली कदम उठाये हैं।