हडकंप : पंजाब में कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए, जालंधर में DSP की मौत

पंजाब में कोरोना पिछले साल की तरह विकराल रूप धारण करना शुरू कर लिया है। जालंधर में तैनात डीएसपी वरिंदर पाल सिंह की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई है। वह इन दिनों शाहकोट में बतौर डीएसपी कार्यरत थे। वहीं शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए पंजाब सरकार ने प्रदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। प्रदेश के आठ जिलों में अब तक नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

शुक्रवार को कोरोनो ने पंजाब में 22 लोगों की जान ले ली। वहीं 1515 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। बाकी मरीजों में से जालंधर जिले के आठ लोगों को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जबकि अमृतसर और पटियाला के अस्पतालों में तीन-तीन मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। राज्य में 10916 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में कोरोना महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 6052 हो चुकी है।

जालंधर में छह, पटियाला में चार, लुधियाना व मोहाली में तीन-तीन, अमृतसर व होशियारपुर में दो-दो, फिरोजपुर व मुक्तसर में एक-एक मरीज की मौत हुई है। बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के सबसे ज्यादा केस होशियारपुर (211) में सामने आए हैं। वहीं लुधियाना में 180, जालंधर में 179, पटियाला में 164, नवांशहर में 137, मोहाली में 125, अमृतसर में 103, रोपड़ में 77, कपूरथला में 69, गुरदासपुर में 64, फरीदकोट में 31, तरनतारन में 30, बठिंडा व संगरुर में 27-27, मानसा में 21, मोगा में 19, फतेहगढ़ साहिब में 13, फाजिल्का व बरनाला में 10-10, पठानकोट में नौ, मुक्तसर में पांच और फिरोजपुर में चार मामले सामने आए हैं।

दूसरी ओर, पंजाब में कोरोना टीकाकरण अभियान भी चल रहा है। राज्य में 108205 स्वास्थ्यकर्मियों को पहला टीका लगाया जा चुका है। वहीं दूसरा टीका लगवा चुके स्वास्थ्य कर्मियों की संख्या 53785 हो गई है। इनके साथ ही, 97270 फ्रंटलाइन योद्धाओं को भी पहला टीका लगाया गया है जबकि 12323 फ्रंटलाइन योद्धाओं को दूसरा टीका भी लगया जा चुके है।

पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री अरुणा चौधरी ने कोविड के मामलों के फिर बढ़ने के मद्देनजर राज्य में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को अगले आदेश तक बंद रखने के निर्देश दिए हैं। चौधरी ने कहा कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों और अन्य लाभार्थियों को राशन व अन्य सामग्री आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायक घर-घर पहुंचाई जाएंगी, ताकि लाभार्थियों को पौष्टिक आहार मिलता रहे।

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जिला प्रशासन ने एहतियात भी बरतना शुरू कर दिया है। अब तक पंजाब के आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। पटियाला, लुधियाना, जालंधर, नवांशहर, होशियारपुर और कपूरथला जिले में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाया जा चुका है।

पंजाब में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देजनर प्री नर्सरी से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला किया गया है। शिक्षामंत्री विजय इंदर सिंगला ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों और आने वाली वार्षिक परीक्षा के मद्देजनर स्कूल बंद करने का फैसला किया गया है। विद्यार्थियों की परीक्षाएं चलती रहेंगी। स्कूलों में अध्यापक पहले की तरह आते रहेंगे।

निदेशक राज्य शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, पंजाब के जारी निर्देशों के अनुसार परीक्षाएं ऑफलाइन ली जाएंगी। इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि स्कूलों में ज्यादा भीड़ न हो। अध्यापक या विद्यार्थी संक्रमित पाए जाते हैं तो संबंधित स्कूल को स्वास्थ्य विभाग की कोविड-19 संबंधी हिदायतों का पालन करना होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com