बलिया : आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के कार्यक्रम स्थल के बाहर सूचना विभाग द्वारा एलईडी वैन तथा बहुउद्देश्यीय सभागार के अंदर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाइव सम्बोधन को सुनाया गया। इस दौरान देशभक्ति का जोश हिलोरे मार रहा था। हाल में मौजूद स्कूली बच्चे वंदेमातरम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे। इसके साथ-साथ ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ लघु फिल्म भी सबको दिखाई गई। फिल्म में आजादी की लड़ाई के तमाम किस्से और महापुरुषों की वीरगाथाओं की झलकियां थी।
साबरमती आश्रम अहमदाबाद में हो रहे देशभक्ति पर आधारित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी सीधा प्रसारण हुआ, जिसको देखने के प्रति लोग काफी उत्साहित दिखे। आजादी के अमृत महोत्सव में जिलाधिकारी अदिति सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, सीडीओ प्रवीण वर्मा समेत अन्य अधिकारी शहर चौक स्थित गांधी पार्क पहुंचे। जिलाधिकारी ने वहां राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद आजादी की लड़ाई में शहीद महापुरुषों के नाम लिखे बोर्ड पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। पुलिस विभाग की ओर से देशभक्ति बैंड बजाया गया।