अभियान के तहत बनाये गये 1300 आयुष्मान कार्ड, 5 लाख तक फ्री इलाज

बाराबंकी । स्थानीय जनपद में मुफ्त आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 24 मार्च तक चलेगा। गोल्डन कार्ड बनवाने के लिए अभी तक जन सेवा केन्द्रों पर 30 रुपये देने पड़ते थे, लेकिन इस पखवाड़ा के दौरान यह कार्ड मुफ्त में बनाया जाएगा। अभियान के दौरान 34 स्वास्थ्य केंद्रों सहित जिले के सभी ब्लॉको में लगभग कुल 50  कैम्प लगाकर अब तक 1300 से अधिक पात्र परिवारों को गोल्डन कार्ड बनाया गया। इसके तहत अब तक कुल 2.85 लाख लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। पखवाड़े को सफल बनाने के लिए जिलाधिकारी डा आर्दश सिंह ने पात्र परिवारों को बिना धनराशि दिये चिन्हित केन्द्रों एवं कैम्प में जाकर नि:शुल्क कार्ड बनवाने की बात कहते हुए अभियान को सफल बनाने का आवहन किया है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा बीकेएस चौहान ने बताया कि इस पखवाड़े में जिले के पात्र व्यक्तियों को चिन्हित करके गोल्डन कार्ड जारी किया जा रहा है। इसकी शुरूआत 10 मार्च से अभियान के तहत जिले के सभी ब्लाकों को चिन्हित करके लाभार्थियों की संख्या के मुताबिक कैंम्प लगाकर  आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों व निजी चिकित्सालयों में भी नि:शुल्क कार्ड बनाया जा रहा है।

एसीएमओ व नोडल  अधिकारी डा डीके श्रीवास्तव ने बताया कि जिलेभर में 1.32 लाख लोगों का इस पखवाड़े में कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी केंद्रों पर सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। जिस तरह दो दिनों में 1300 से अधिक लोगों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी किया गया।

2 लाख 85 हजार लोगों के बन चुके आयुष्मान गोल्डन कार्ड:

नोडल अधिकारी ने बताया जिले में जिन लाभार्थी परिवारों के अब तक गोल्डन कार्ड नहीं बने हैं उन परिवारों के गोल्डन कार्ड बनाए जाने के लिए पहले अभियान भी चलाया गया। इस दौरान लाभार्थियों को खोज कर उनका गोल्डन कार्ड बनाया गया। उन्होंने बताया सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के अनुसार बाराबंकी में आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 2 लाख 85 हजार लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं।

यहां भी बनवाने की सुविधा :

जिले में आयुष्मान योजना में शामिल किए गए चिकित्सालयों में जिला चिकित्सालय, जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी देवा, रामसनेहीघाट व निजी चिकित्सालय में-हिद मेडिकल कालेज, मेयो मेडिकल कालेज, आस्था हास्पिटल, आहुजा नर्सिग होम, जैन नर्सिंग होम, कृष्णा मैटरनिटी हॉस्पिटल, रामसनेहीघाट में आकांक्षा नर्सिंग होम, शांति पॉलिक्लिनिक, शेरवुड अस्पताल सहित कुल 34 अस्पताल हैं। इसके साथ ही गोल्डन कार्ड जनसेवा केंद्रों पर भी नि:शुल्क बनेंगे। जनसेवा केंद्र संचालकों के खातें में कार्ड बनाने की धनराशि भेज गई है। किसी व्यक्ति को कोई धनराशि नहीं खर्च करनी है। अब इन सभी जगहों पर नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाने की प्रक्रिया पहली मार्च से शुरू की गई है ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com